
साहूका गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने आए अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ हाथीयार व कारतूस के साथ रामगढ़ प्रशासन को सौंपा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 28, 2021
- 574 views
रामगढ़ के क्षेत्रीय इलाकों में लगातार बढ़ रही छिनतई एवं चोरी की घटना से रामगढ़ वासी है परेशान
रामगढ कैमुर ।। बीती रात सहुका में बदमाशो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने गए अपराधी को हथियार और गोली सहित ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाने के आधे घंटे के बाद रामगढ़ प्रशासन मौके पर पहुंची तथा रात के करीब 1:00 बजे अपराधी को पकड़कर रामगढ़ थाने ले आई । बदमाश का नाम राजू मुसहर एवं उसके पिता का नाम लक्ष्मण मुसहर नुवाव थाना क्षेत्र के सतो अवंती गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसके पास से एक देसी कट्टा दो मिस कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है बताते चलें कि पिछले कई महीनों से रामगढ़ क्षेत्र में चोरी एवं चुनौती की घटना में लगातार वृद्धि हो रहा है जहां प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकामयाब दिख रही है वहीं पर ग्रामीणों के द्वारा घर में चोरी करने आए हथियारबंद कट्टा के साथ ग्रामीणों ने अपराधियों को चोरी करने के नियत से घर में घुसे अपराधी को धर दबोचा ग्रामीणों के इस कार्य को लोगों के द्वारा खूब सराहा जा रहा है लगातार चोरी की घटना में कुछ दिन पहले ही महूअर कान्ही मोड़ पर छिनतई की घटना हुई थी वहीं पर रामगढ़ बाजार में भी चोरो के द्वारा स्वर्णकार का बैग लेकर भागने में कामयाब हुए थे लेकिन अभी तक उन चोरों के गिरेबान तक रामगढ़ प्रशासन अभी नहीं पहुंच पाई है देखना यह है कि आगे भी इन सब घटना पर लगाम लग पाएगा या हर बार की तरह इस बार भी चोर निकल जाएंगे प्रसासन के हाथ से
रिपोर्टर