आवास प्लस सूची में दर्ज नाम की प्राथमिकता तय करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन।

चांद कैमुर ।। लंबे समय चले पंचायत चुनाव में सरकारी कार्यों में आई शिथिलता दूर करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं बीडीओ  लगातार एक्शन में है। विकास कार्य को गति देने आवास पेंशन आदि कार्यों में लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को विकास कार्य के लिए वार्षिक योजनाओं को चयनित करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रखण्ड के 6 पंचायत में पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवास प्लस सूची में दर्ज योग्य लाभुको का चयन करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत लोहदन भरारी कला शिव रामपुर चांद चौरी दुलही में पंचायत भवन पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि आवास प्लस सूची में कुल 6000 परिवार का नाम दर्ज है। बीडीओ ने कहा ग्राम सभा में आवास प्लस सूची में दर्ज से योग्य लाभुको की प्राथमिकता सूची तय किया जायेगा। बीडीओ ने कहा ग्राम सभा के द्वारा स्वीकृति सूची के आधार पर सभी लाभु को के खाते में राशि भेज दी जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट