जुआ खेलते 12 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, 09 आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में

तलेन । जिले में अवैध क्रियाकलाप जैसे जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कर इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना तलेन पुलिस ने जुआरियों पर दबिश देकर मौके पर दी गई दबिश के दौरान तलेन में स्थित एक घर से ताश के पत्तों की गड्डी व 11,460/- रुपये को जप्त कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देश देने के फल स्वरुप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना तलेन की पुलिस टीम द्वारा  एसडीओपी अनुभाग सारंगपुर एवं थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती के नेतृत्व में तलेन मे इकलेरा रोड पर फिरोज खाँ के घर पर दविश देकर 12 जुआरियों को पकडा गया, फड से व आरोपियों के कब्जे से कुल 11,460/- रुपए नकदी, व ताश के पत्तों की गड्डियाँ जप्त की गई हैं ।

दिनांक 04.01.22 के रात्री मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फिरोज  खाँ वार्ड न.02 इकलेरा रोड का अपने घर के छत के ऊपर बना कमरे मे लोगों को इक्ट्ठा कर कमरे के अन्दर 52 ताश के पत्तों मे रुपयों का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खिलवाकर जुआडियों से नाल काट कर रुपये ले रहा है। कि मुखबिर की सूचना से एसडीओपी अनुभाग सारंगपुर को अवगत कराया । जो तस्दीक हेतु स्वंय आने को कहा व  एसडीओपी के थाना पहुंचने पर एसडीओपी व उनके बल सउनि.धर्मेन्द्र सेन, आर.659 दिवाकर वर्मा व आर. 827 रिंकू के मय शासकीय वाहन के थाने का बल, उनि.आर.के.काकोडिया , चौकी प्रभारी उनि अरविन्द सिंह राजपूत, सउनि.जी.पी.पटेल, प्रआर.89 जवसिंह परमार , प्रआर.374 धीरज देवडा, आर.चालक 74 गोपाल परमार, आर.828 खेमसिंह जाट , आर.1028 राहुल लोधी, आर.1026 राहुल परमार, आर.843 राम कुमार रघुवंशी, आर.385 सतपाल वर्मा , आर.992 बनवारी गुर्जर , आर,.481 शिव कुमार , डायल 100 का बल आर.1055 राजेन्द्र कटारिया, सै.228 अमृतलाल , चीता मोबाइल का बल आर.824 धर्मेन्द्र गुर्जर , सै.264 बाबूलाल, आर.119 राहुल कारपेंटर, आर.720 भानु अहिरवार, मआर.219 मीनू शर्मा , मआर.899 पूजा सिसोदिया, मआर.863 संगीता , मआर.878 रानी गुर्जर, सै.259 संजय सक्तावत के मय शासकीय वाहन के गवाहन हमराह लेकर मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर इकलेरा रोड फिरोज के मकान पर पहुंचे देखे तो मुखबिर की बताई जगह फिरोज के मकान के छत के ऊपर बना कमरा मे लाइट जल रही थी। तथा शोर होने की आवाज आ रही थी। सीढीयों से ऊपर चढकर छत पर पहंचे देखे कि फिरोज के छत के ऊपर के कमरे का दरवाजा खुला था कुछ जुआडियान 52 ताश के पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये। व फिरोज खान खडा होकर हाथ मे रुपये लिये हुए नाल काट रहा था। पुलिस को देखकर कुछ जुआरियान व फिरोज खान पिता जब्बार खान खुली हुई खिडकियों से कूद कर भाग गये। जुआरियान मकसूद पिता सेफउद्दीन उम्र 35 साल निवासी वार्ड न.02 इकलेरा रोड तलेन, रियाजउद्दीन उम्र 30 साल निवासी वार्ड न.02 इकलेरा रोड तलेन ,अजिम खाँ उम्र 23 साल निवासी वार्ड न.02 इकलेरा रोड तलेन , अस्फाक खाँ उम्र 28 साल निवासी वार्ड न.02 इमली मोहल्ला महेश, लाला माथुर, तलेन व फखरुउद्दीन खाँ उण्र 40 साल निवासी वार्ड न.02 इकलेरा रोड के पक़डे गये। जिन्होने बताया कि , मकान मालिक फिरोज खाँ के द्वारा घर के ऊपर वाली मंजील के कमरे मे जुआ घर बनाकर हम लोगों को एकत्रित कर रुपयों का नाल काटकर 52 ताश के पत्तों मे रुपयों का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खिलवा रहा था। व जरिये नाल के खडे होकर हमसे रुपयों का लेन देन कर रहा था ।जुआ खेलने वाले और अन्य लोग भाग गये जिनका नाम राजु लोहपीटा , रमेश लोहपीटा , साहिद उर्फ साबिर खाँ आदि लोग पुलिस को देखकर खुली हुई खिडकियों से कूदकर भाग गये। उपरोक्त पकडे गये जुआडियान मकसूद खाँ के पास से 600 रुपये फड से 1100 रुपये , रियाज उद्दीन के पास से 600 रुपये फड 750 रुपये , अजिम खाँ के पास से 500 रुपये फड से 1100 रुपये अस्फाक के पास 700 रुपये फड से 900 रुपये व फखरुद्दीन खाँ के पास से 1000 रुपये फड से 800 रुपये, महेश, लाला माथुर, फिरोज खां सहित सभी जुआरियों से कुल राशि 11460/- रुपये व 52 ताश के पत्ते मिले उक्त आरोपियों का कृत्य धारा  जुआ एक्ट की श्रेणी मे आने से जिनसे समक्ष पंचान के आज दिनांक 05.01.22 के 00.30 बजे वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।  आरोपी अस्फाक खाँ उम्र 28 साल निवासी वार्ड न.07 इमली मोहल्ला तलेन से धारा 27 साक्ष्य अधिमियम के तहत 00.50 बजे मेमोरेण्डम समक्ष गवाहान चाक किया गया जो मेमोरेण्डम मे बताया कि नाल काटने वाला मकान मालिक मालिक फिरोज खाँ निवासी तलेन व जुआ खेल रहे जुआरियान ,राजू लोहपीटा ,रमेश लोहपीटा , साहिद उर्फ साबिर खाँ पुलिस को देखकर खिडकी खोलकर भाग गये। अन्य भागे हुए आरोपियों की तलाश पतारासी किये। जो अपने अपने घरों मे व कस्बा तलेन मे नही मिले। सभी के विरुद्ध अप क्र 08/22 धारा 3/4  जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । फरार आरोपियों की तलाश की जाकर आरोपियों के कब्जे से नगदी 3410/- रुपये जप्त कर कुल 11,460/- रुपये विधिवत जप्त किये गये । आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की गई ।

उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के नेतृत्व में थाना प्रभारी तलेन उपनिरीक्षक उमाशंकर मुकाती, उनि.आर.के.काकोडिया, चौकी प्रभारी उनि अरविन्द सिंह राजपूत, सउनि.जी.पी.पटेल, सउनि धर्मेन्द्र सेन (रीडर एसडीओपी कार्यालय सारंगपुर), प्रआर.89 जवसिंह परमार , प्रआर.374 धीरज देवडा, आर.659 दिवाकर वर्मा, आर. 827 रिंकू (एसडीओपी कार्यालय सारंगपुर) , आर.चालक 74 गोपाल परमार, आर.828 खेमसिंह जाट , आर.1028 राहुल लोधी, आर.1026 राहुल परमार, आर.843 राम कुमार रघुवंशी, आर.385 सतपाल वर्मा , आर.992 बनवारी गुर्जर , आर,.481 शिव कुमार , डायल 100 का बल आर.1055 राजेन्द्र कटारिया, सै.228 अमृतलाल , चीता मोबाइल का बल आर.824 धर्मेन्द्र गुर्जर , सै.264 बाबूलाल, आर.119 राहुल कारपेंटर, आर.720 भानु अहिरवार, मआर.219 मीनू शर्मा , मआर.899 पूजा सिसोदिया, मआर.863 संगीता , मआर.878 रानी गुर्जर, सै.259 संजय सक्तावत की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट