ओला प्रभावित क्षेत्र पिपलोदी एवं छायन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राजगढ़ ।। पिपलोदी, छायन एवं देहरीनाथ पंचायत क्षेत्र में गत दिवस हुई ओलावृष्टि के मद्देनजर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा पिपलोदी एवं छायन ग्राम का भ्रमण कर ओला से प्रभावित फसलों का जायजा लिया गया। 

ग्राम छायन में उन्होंने कृषक श्री नैनसिंह गुर्जर के खेत में पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसल धनियां, गेहूं और सरसों (रायड़ा) का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ को तत्काल प्रारंभिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने दल गठित कर दो दिवस में सर्वे कराने एवं विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त आवासों एवं पशुधन हानि को भी शामिल किया जाए। 

भ्रमण के दौरान उन्होंने छायन के ग्रामीणों से ओला से प्रभावित क्षेत्र एवं फसलों की जानकारी ली तथा शासन के निर्देशानुसार हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं द्वारा ग्राम में सड़क, नाली, स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्कूल की आवष्यकता बताई गई, के मद्देनजर उन्होंने नियमानुसार आवष्यक कार्रवाई करने का भरोसा भी ग्रामीण महिलाओं को दिया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमरसिंह यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री प्रतापसिंह चौहान, उप संचालक कृषि श्री हरीष मालवीय, तहसीलदार राजगढ़ मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट