बैटरी (सेल) चोर गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

28 बैटरियां व 01 मारूति वैन जप्त

ब्यावरा /राजगढ़ ।। पुलिस कप्तान राजगढ़  प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद व एसडीओ(पी) ब्यावरा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा  किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपालसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा चोरो की धरपकड़ हेतु सघनता से चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते दिनांक 06.01.2022 को विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि चार व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिये गुना तरफ से सुठालिया की ओर जा रहे हैं, सूचना की तस्दीक हेतु थाने से हमराह फोर्स के रवाना होकर सुठालिया रोड़ यादव पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो दो व्यक्ति एक मारूति वैन के पास खड़े दिखे थे जो पुलिस को देखकर भाग गये मारूति वैन में बैठे दो व्यक्ति भी कार से उतरकर भागने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सद्दाम  खां उम्र 25 साल निवासी ग्राम मृगवास थाना मृगवास जिला गुना तथा दूसरे ने अपना नाम करन अहिरवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम मृगवास थाना मृगवास जिला गुना के होना बताये तथा भागने वाले दोनो व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर एक का नाम बिलाल खां निवासी गौड़िया राजस्थान, दूसरे का नाम आसिफ खां निवासी ब्यावरा का होना बताये बाद मारूति वैन को चैक किया तो उसमें बैटरी (सेल) रखी होना पाई गई जिनके संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हमें तो बिलाल खां ने कल शाम को हमें मोबाइल फोन करके ग्राम गोड़िया राजस्थान बुलाया था और हम दोनो रात्रि में गोड़िया पहुंचे थे और बिलाल के घर गये तब हमें बिलाल ने बताया था कि यह टावर बैटरियां (सेल) जो मैंने चोरी किये है जिन्हे बेचना है, मेरी ब्यावरा म.प्र. में आसिफ खां से बात हो गई है हम लोग वहां से ब्यावरा आ गये थे, ब्यावरा में यादव पेट्रोल पम्प के सामने खड़े होकर बिलाल ने आसिफ को फोन करके बुलाया था और वह गाड़ी से नीचे उतरकर आसिफ से बैटरी (सेल) बेचने के लिये भाव-ताव कर रहा था इतने में पुलिस को देखकर बिलाल व आसिफ भाग गये, दोनो व्यक्तियों से उक्त बैटरियों के संबंध में वैद्य कागजात मांगे जो कोई कागज पेश नही किये जिन्हे चोरी का मशरूका होने से मौके पर पंचानों के समक्ष विधिवत 28 नग टावर की बैटरी (सेल) जिनके ऊपर EXIDE कम्पनी की ग्रे कलर की जिनमें प्रत्येक सेल के ऊपर सफेद रंग की चिट लगी जिसमें अंग्रेजी में CONDUCTANCE (SIEMENS) 2V600AH IN FULLY CHARGED 3024 AT 80 % DOD2299 IN FULLY DISCHARGED CONDITION 1359 लिखा है कीमती करीबन ₹4,00,000/- रूपये एवं एक मारूति वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-17-UA-5373 लिखा है कीमती ₹1,00,000/- रूपये कुल मशरूका ₹5,00,000/- रूपये को सद्दाम खां उम्र 25 साल निवासी ग्राम मृगवास थाना मृगवास जिला गुना तथा करन अहिरवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम मृगवास थाना मृगवास जिला गुना से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4), 102 जाफौ व 379 भादवि का कायम कर जांच में लिया गया गया है। प्रकरण में आरोपीगणों का पीआर लेकर अन्य अपराधों व फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी बिलाल खां आपराधिक प्रवृत्ति का होकर शातिर है, जिसके थाना कुम्भराज में चोरी के अपराध पंजीबध्द होकर न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किये गये है। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उनि जगदीश गोयल, सउनि गुलाबचंद धाकड़, कार्यवाहक प्रआर.544 शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 940 योगेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक 190 विक्रम धाकड़, आरक्षक 538 रूपसिंह यादव की महत्वपूर्व भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट