कोरोना काल में भी जनता का राशन डकार रहा है डीलर ग्रामीणों ने लगाया अनिमियता का आरोप

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना सरैया पंचायत के उमापुर गांव में जन वितरण प्रणाली को लेकर लोगों ने डीलर रविशंकर सिंह के दरवाजे पर धरना दिया और डीलर राशन चोर का नारा भी लगाया जहां लोगों के द्वारा बताया गया कि रविशंकर सिंह के द्वारा बड़े पैमाने से राशन वितरण को लेकर हमेशा से अनियमितता करता है। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर रविशंकर सिंह और उसका बेटा पौस मसिन लेकर घर घर जाकर फिगर लगा कर राशन निकाल लेता है। और फिगर नहीं लगने पर धमकाया जाता है कि तुम्हारा राशन से ना कटवा देगे जिसके डर से फिगर लगा देते है। आज हम लोगो ने ठान लिए है कि इस राशन डीलर के खिलाफ जहा जाना होगा जाएंगे आरोप है कि वही पे कुछ लोगो को राशन दे भी देता है। पूछे जाने पर बताता है कि पीछेले महीना का राशन दे रहे है। वाहा देखने से पता चला कि गरीब लचार दिख रहे है इस सम्बन्ध में SDM साहब से फोन से जानने की कोशिश किए तो SDM साहब ने बताएं की जो भी शिकायत है मुझे सोमवार को भभुआ  दीजिए और मैं उसकाजांच कराऊंगा इसमें यदि दोषी पाया गया तो तो उसके ऊपर करवाई किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट