फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

तलेन ।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटी एवं फरार वारंटीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन 

एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइसदास के मार्गदर्शन मे थाना तलेन की पुलिस टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

 दिनांक 07.02.22 को विश्वसनिय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए माननीय किशोर न्यायालय राजगढ के प्रकरण क्र. 99/13 व अप.क्र.81/13 धारा 307,459 भादवि के स्थाई वारंटी रोहित उर्फ टिंकू निवासी आसारेटा को तलेन पुलिस टीम द्वारा ग्राम से आसारेटा से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। गिरफ्तारशुदा वारंटी को माननीय किशोर न्यायालय राजगढ पेश गया है। 

उक्त फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी उनि.उमाशंकर मुकाती, सउनि.अशोक कटारिया, आर.119 राहुल कारपेंटर , आर.843 रामकुमार, आर.885 अनिल आर्य, आर.991 गोविन्द राजपूत , मआर.878 रानी गुर्जर, मआर.897 रचना मेवाडा का अहम योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट