
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच से ग्रामीणों ने लगाया डीलर और MO की मिली भगत का आरोप
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 10, 2022
- 550 views
भभुआ कैमुर
खबर भगवानपुर प्रखण्ड के सरैया पंचायत के उमापुर गांव के दबंग डीलर रविशंकर सिंह के ऊपर उमापुर के ग्रामीण जनता ने आरोप लगाते हुए जिला में एसडीओ साहब को लिखित आवेदन 24 जनवरी को दिए थे जनता का आरोप था कि डीलर 7 जनवरी को राशन लाकर आपने गोदाम में रखा था लम्बे समय बीत जाने के बाद अपना राशन मांगने के लिए 23 जनवरी को उसके गोदाम पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने डीलर से राशन मांगा तो राशन नही आने का हवाला देते हुए घर में घुस गया और फिर नही निकला ग्रामीणों ने डीलर के बेटा से राशन मांगा तो बोला की अभी मेरे पास फ्री वाला राशन आया है पैसा वाला राशन नहीं आया है और राशन नही दिया तब सैकड़ों ग्रामीण ने डीलर चोर का नारेबाजी करते हुए निराश होकर घर चले गए और जैसे ही ग्रामीणों ने 24 तारीख को जिला में एसडीएम साहब को आवेदन देकर गुहार लगाया तो आवेदन का सूचना पाकर राशन उसके एक रात में उसके घर में कहा से राशन आया आज तक किसी अधिकारी ने कोई सज्ञान नही लिया एक तरफ सरकार कोरोना काल में गरीबों 5 किलो राशन फ्री दे रही है। कार्डधारी को लेकिन डीलर और MO की मिली भगत से राशन को गबन कर लिया जाता है। आप लोगो को जान कर हैरानी होगा की सरकार तो आधार सिडिग से राशन वितरण होता लेकिन यहा तो गजब का खेल चल रहा है। कुछ लोगो से घर घर जाकर अगुठा हर माह लगा लिया जाता और राशन कार्ड बनवाने का प्रलोभन देकर काम हो रहा था भाई यहा तो अधिकारी 16 दिन बीत जाने के बाद जांच में में MO आपूर्ति पदाधिकारी आए तो जनता ने मिलीभगत का आरोप लगाया बोला कि जो लोग आवेदन दिए थे उन लोगों से पूछ ताछ न कराके ज्यादा तर डीलर के ही आदमियों से पूछताछ करके चले गया जहां कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर घर घर जाकर उंगली लगा कर राशन को निकाल लेता है और पैसा ज्यादा लेता है और राशन को नही देता है और विरोध करने पर बोलता है कि फिंगर नहीं लगाओगे तो अगला राशन नहीं आएगा जो लोग कुछ कड़े विरोध करते हैं तो उनको धमकियां देता है की तुम्हारा नाम कटवा के हटा देंगे यहां तक कि पैसा भी ज्यादा लेता है डीलर की मां 2 साल पूर्व मर चुकी है जिसका भी राशन आज तक निकल रहा है अपने घर में 5 से भी अधिक अंत्योदय में आधार कार्ड जोड़कर फर्जी निकाला जाता है बहुत ऐसे कार्ड है जो की गलत तरीका से आधार सीडिंग करके निकाल लिया जाता है एक तरफ सरकार गरीब लोगों को राशन खाने के लिए दे रही है तो यहां पर कुछ अधिकारी कुछ पैसों के लिए लोगों का हक ही मरवा कर राशन को बेचकर डकार लेते है जितना भी राशन कार्ड एक एक राशन कार्ड का जांच हो कुछ लोगों को 5 साल तक राशन नही दिया तो लोगो ने ऑनलाइन दुकान से चेक करवा कर के अपना राशन कार्ड निकलवा कर उसे इधर दो-तीन माह से राशन मिल रहा है जिनका नाम बनारसी यादव पिता स्वर्गीय रामसूरत यादव ग्राम उमापुर सिपाही यादव जिनका के कार्ड में 3मिश्रा जी है और तीन इनके घर का है आकोरोसित जनता ने बोला है की निस्पक्ष जाच कर डीलर के ऊपर कोई कडी करवाई नही हुआ तो जन आंदोलन करेंगे
रिपोर्टर