सैलून पर मोबाईल चार्जिंग को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने लहराया अवैध कट्टा

एक युवक हिरासत में अवैध कट्टा व बाइक बरामद


कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के रामपुर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय जानें वाली पथ पर बेलाव मोड़ के पास से बुधवार को एक सैलून दुकान में नाई से मोबाईल चार्जिंग को लेकर हुए विवाद दो बदमाशों में एक बदमाश के पास अवैध कट्टा के साथ लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपने का मामला सामने आया हैं। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बेलाव थानें की पुलिस सूचना पर पहुँच कर लोगों द्वारा पकड़े गए बदमाश को अपने साथ बेलाव थानें में ले गयी। पुलिस द्वारा अवैध कट्टा व अपाची बाइक भी बरामद किया गया हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस हिरासत में पकड़ा गया बदमाश युवक भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 पूरब मुहल्ला स्व अनिल पासवान का 20 वर्ष का विशाल कुमार बताया जाता हैं। प्रखंड मुख्यालय जानें वालीं रोड में बेलाव मोड़ के पास बेलाव गांव का सोनू शर्मा का सैलून दुकान हैं। सैलून दुकानदार सोनू शर्मा ने बताया कि दो युवक पहले दुकान में बाल झाड़ने के लिए आयें। इसके बाद दुकान में मोबाईल चार्जिंग करने के लिए कहा। जब मैंने मोबाईल चार्जिंग करने से मना किया तो बदमाशो द्वारा गाली गलौज किए जाने लगा। इसके बाद दो बदमाशो में एक ने कट्टा निकाल कर लहराते हुए मेरे ऊपर तान कर कहां की आज इसको मारेंगे कहने लगा। इस बीच लोगों का भीड़ जुटने लगी। लोगों को आते देख बदमाश ने अवैध कट्टा ताना और लहरा रहा था। वह मौके से कट्टा फेंक कर फरार हो गया। लेकिन दूसरा बदमाश को मैने व लोगों ने पकड़ लिया और कट्टा भी बरामद कर लिया गया। इसकी सूचना लोगों के द्वारा बेलाव थानें की पुलिस दी गई तो मौके पर पहुँची पुलिस को लोगों ने उक्त बदमाश को सौंप दिया गया। अवैध कट्टा व अपाची बाइक के साथ पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर बेलाव थानें में ले गयी। वहीं इस मामलें में बेलाव थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि एक बदमाश को अवैध कट्टा के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस उससे पूछताछ करतें हुए जांच कर रहीं हैं। अभी आगें की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट