विशेष अभियान के तहत दुर्गावती पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संबाददाता पिन्टू तिवारी की रिपोर्ट 


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती  पुलिस के द्वारा समकालीन अभियान के तहत दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया वही एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

बताते चलें कि  13 फरवरी  को पुलिस अधीक्षक कैमूर ने निर्देश पर पूरे जिले मे शराब, गांजा एवं वारंटीयो के गिरफ्तारी के लिए समकालीन अभियान चलाया गया । जिसमे दुर्गावती पुलिस के द्वारा  अजीत कुमार गुप्ता पिता भूटन साह सा0 मसौढा, थाना दुर्गावती जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया । इसके पास से 8mp टेट्रा पैक 7 पीस एवं देशी शराब 5 पीस बरामद किया गया । वही  संतोष यादव पिता शिव मूरत यादव ग्राम दरौली थाना दुर्गावती जिला कैमूर के पास 8pm टेट्रा पैक 5 पीस के साथ  दुर्गावती बाजार स्थित यादव कटरा के पास गिरफ्तार कर लिया गया । वही काफी दिनों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति 

दुर्गावती थाना काण्ड स0-15/21 के प्रा0अभि0 रजनीश तिवारी, पिता - स्व0 रामशंकर तिवारी, सा0 धड़हर, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर के निवासी है । सभी लोगों से पूछ ताछ करते हुए आगे की  करवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट