73 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार कार जप्त

दुर्गावती ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्थरी  नहर के पास  रविवार को देर शाम गस्ती के दौरान दुर्गावती पुलिस के द्वारा एक इंडिगो कार से 180ml की 407 पीसी 8 पीएम टेट्रा पैक के साथ 2 लोगों को  गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक दुर्गावती पुलिस  शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गस्ती में निकली थी तभी दुर्गावती ककरैथ पथ पर  कस्थरी मोड़ के पास टाटा इंडिगो कार BR 02P   5255 को आते हुए देख कार को रुकने का  इशारा किया तो चालक कार को तेज गति से लेकर भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद जब पुलिस तलाशी लेने लगी तो कार के अंदर भारी मात्रा में शराब पाया गया । पुलिस के द्वारा दोनों लोगों के साथ कार को दुर्गावती थाने लाया गया जहां कार से 180ml की 407 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक कुल 73. 26 लीटर  अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार शराब तस्कर देवव्रत सिंह पिता राम विकास सिंह ग्राम सिसवार थाना करमचट जिला कैमूर तथा साथ में उत्तर प्रदेश के ग्राम झांसी निवासी ऋषिकेश पासवान पिता घूरेलाल पासवान जिला चंदौली के बताए जा रहे हैं।पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट