668 किलो गांजा के साथ 5 गिरफ्तार 3 वाहन जप्त

दुर्गावती ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के पास एक होटल से पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। वही  गांजा को लेकर जा रहे हैं पांच धंधेबाजों को भी पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया । वही उनके पास से एक डीसीएम ,एक स्कॉर्पियो, एक बाइक एवं  5 मोबाइल भी पुलिस ने  जप्त किया है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के एस टी एफ  पवन कुमार के द्वारा कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना दिया गया कि कुछ लोगों के द्वारा यूपी बिहार की सीमा कर्मनाशा के पास भारी मात्रा में गांजा की  सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है । इसके बाद कैमूर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम का गठन किया गया इसके बाद  गठित टीम के द्वारा उक्त  होटल पर छापेमारी किया गया तो वहां पर  एक डीसीएम ,एक स्कॉर्पियो एवं एक बाइक पाया गया । वहीं 5 लोगों को भी  मौके से  गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति प्रदीप कुमार साकिम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर , योगेश तिर्की नामकुम रांची, दयानिधि कुमुड़ा उड़ीसा ,धीरज कुमार एवं  नकुल कुमार दोनों जिला भोजपुर(आरा) के बताए जा रहे हैं।  इसके बाद डीसीएम की तलाशी ली गई तो डीसीएम में ऊपर 131 बोरा अदरक लोड किया गया था उसके नीचे 22 बोरा मे  कुल मिलाकर 668. 560 किलो गाजा बरामद किया गया । पुलिस के द्वारा गांजा के साथ सभी लोगों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर  पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट