
नालंदा के फ़तेहपुर वार्ड 3 के ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर एसडीओ को सौंपा को ज्ञापन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 24, 2022
- 465 views
बिहार ।। नालंदा ज़िला के राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र पंचायत कुल फ़तेहपुर वार्ड संख्या 3 के ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। SDO को ज्ञापन सौंप मांग किया है कि मानक जनसंख्या के आधार पर मोहनपुर वार्ड को निर्मल एवं शोभा बिगहा में जोड़ा गया जो कतई सही नही है। इसको लेकर मोहनपुर के ग्रामीणों की सहमति के बग़ैर यह कार्य किया गया है। सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार मानव जनसंख्या 1036 है, जबकि मोहनपुर गांव की कुल जनसंख्या 1024 है। कुल 12 लोगों की कमी के कारण दूसरे वार्ड में मिलाना ग़लत है. मोहनपुर के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इसको लेकर गुहार लगाया है कि निकटतम मतदाताओं को जोड़कर एक स्वतंत्र वार्ड बनाया जाए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया।
रिपोर्टर