जेलर के आवास में मिला घोरपड नामक जीव, मचा हड़कंप

कल्याण ।। कल्याण पश्चिम स्थित आधारवाडी जेल के जेलर के बंगले में साढे चार फुट का गोह(घोरपड़)मिलने से अधिकारियों के साथ साथ कैदियों में भी हड़कंप मच गया। सभी लोगों ने घोरपड को पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया आखिरकार प्राणी मित्र को बुलाया गया जिसके बाद वह पकड़ में आया जिसके बाद लोगों ने राहत का सांस ली।

कल्याण पश्चिम के आधारवाडी जेल स्थित डीबी चौक के पास जेलर का बंगला है। मंगलवार शाम एक सजायाफ्ता कैदी जेलर के बंगले की साफ़ सफाई का काम कर रहा था।  तब उसे बंगले में लगभग साढ़े चार फुट बड़ी सी गोह दिखी। उसने इस बात की सूचना जेलर और अन्य जेल कर्मचारियों को दी। सभी ने गोह को पकड़ने की कोशिश की लेकिन गोह एक अलमारी में जाके छिप गयी।  आखिरकार जेल कर्मचारियों ने प्राणी मित्र दत्ता बोम्बे को बुलाया।  उसने थोड़ी मशक्क्त के बाद गोह को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। प्राणी मित्र ने बताया कि गोह जाती की प्राणी कीड़े- मौकौड़े को खाकर अपना पेट भर्ती है और यह किसी को नुकसान नहीं पहुचाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट