भुवनेश्वर एक्सप्रेस से तीन गांजा तस्करों को साढ़े पाँच लाख गांजे के साथ कल्याण आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

कल्याण ।। कल्याण आरपीएफ ने भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन में जाच के दौरान 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 55 किलो गांजा जप्त कर लिया है जिसकी कीमत साढ़े पाँच लाख रुपया बताई गई है ।

कल्याण निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में ट्रेनों में निरीक्षण रखने के लिए रूपदे, सिंह, योगेश कुमार,उस्मान अली, व्ही.के.सरोज व सोमबीर की एक टीम को गठित किया गया था जिसके अंतर्गत मंगलवार को एक दस्ता 12880 अप भुवनेश्वर लो. ति. टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में निगरानी कर रहा था इगतपुरी से कल्याण के दौरान एसी कोच नंबर (Eco-151498/C) B-3 सीट नंबर 63,64 पर तीन व्यक्ति आपस मे झगड़ रहे थे यह देख टीम ने उनसे झगड़े का कारण पूछा पुलिस को देखकर वे तीनो सहम गए और उन्होंने सीट के नीचे से आधे बाहर निकले हुए 3 ट्राली बैग को पैरों से सीट के नीचे धकेलने लगे जब उनसे ट्राली बैग के बारे में जानकारी मांगी जाने लगी तो वे थोड़े सकपका गए जिससे उन तीनों पर टीम को संदेह हुआ इसकी जानकारी टीम ने कल्याण निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को दिया सूचना पाते ही उपनिरीक्षक वी डी यादव व एचसी संतोष पटेल के साथ सिंह ने कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 अपनी टीम को तैनात कर दिया जैसे ही ट्रेन शाम 3 :15 बजे के करीब पहुची पुलिस ने उन तीनों को हिरासत में लेकर उनके बैगों की जांच की तो उसमें से पुलिस को 55.395 किलोग्राम गांजा मिला जिसकी बाजार में कीमत 5,53,950 आकि गयी है पुलिस ने गांजा की तस्करी करनेवाले शातिर तस्कर सम्राट बाबूलाल पात्रा (उम्र- 26 वर्ष पता-सेक्टर-20 बालाजी अपार्टमेंट रूम नंबर 62 पहला माला नेरुल (प) नवी मुंबई ) , संजू अहमद गाजी (उम्र-19 वर्ष पता-सेक्टर-20 बालाजी अपार्टमेंट रूम नंबर 62 पहला माला नेरुल (प) नवी मुंबई) तथा अजगर अली बहादुर खान (उम्र-29 पता-मोहन हाउस बनेली गांव जामा मस्जिद के पास टिटवाला) को गिरफ्तार कर लिया है तीनो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है आरपीएफ ने आरोपियों को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया अब कल्याण जीआरपी उनसे यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहा से लाया जा रहा था और यह लोग किस किस को यह गांजा बेचते है तथा और कौन - कौन उनके साथ शामिल हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट