
ऑफिस के काम से जिला में जा रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी का प्यून सड़क दुर्घटना में घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 04, 2022
- 351 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी का चपरासी सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया ।जानकारी के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी का चपरासी प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर ऑफिस से कुछ आवश्यक कागजात लेकर जिला मुख्यालय के कैमूर अपनी बाइक से जा रहा था ।अचानक प्रखंड के हि के डीलखिली टोल प्लाजा के पास एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया ।चपरासी विनय कुमार वर्मा चैनपुर थाने के मसोई गांव का रहने वाला था।बिनय बर्मा प्रतिदिन की भांति घर से खाना खाकर दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय पर आया था ।लेकिन उसे क्या पता था कि आज मेरी सड़क दुर्घटना में कार से एक्सीडेंट होगा ।घायल अवस्था में उसे उठाकर टोल प्लाजा कर्मियों ने दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया और मौके पर धक्का देने वाली कार को भी अपने कब्जे में ले इसकी सूचना दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी। समाचार लिखे जाने तक विनय कुमार वर्मा का इलाज चल रहा था।
रिपोर्टर