हजरत अंजान शहीद बाबा के सालाना उर्स मे पहुचे रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने क्षेत्र के अमन चैन की मांगी दुआ

दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर पर खजुरा पड़ाव सरैंया गांव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा का गुरुवार की रात सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। उर्स के मौके पर यूपी वं बिहार आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे लोगों ने जहां फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह ने दरगाह पर चादर पोशी कर मत्था टेका और देश व समाजहित में अमन चैन की दुआ मांगी। विधायक ने फीता काटकर कव्वाली समारोह का उद्घाटन किया।जहां पर हजारों की तादाद में जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी और रात भर शानदार जवाबी कव्वाली का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर सुबह कुरान ख्वानी सायं चादरपोशी तथा रात्रि में मशहूर कौव्वाल महताब भारती बिहार गया एवं फिरदौस जहां कौव्वाला जौनपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ। उन्होंने पूरी रात गजल और नातिया कलाम सहित कव्वालियों का शानदार प्रोग्राम पेश किया गया।कौव्वाली शुरू होने से पूर्व सरैया गांव स्थित मस्जिद के पास से शाम चार बजे से जुलूस के साथ बाबा का चादर उठा तथा खजुरा बाजार नौबतपुर होते हुए मजार पर आकर चादरपोशी की गई। चादरपोशी के दौरान यूपी बिहार के काफी संख्या मे हिन्दू मुस्लिम बंधुओ ने ज्यारत कर मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ ख्वानी की। इस दौरान सुबह से ही दरगाह शरीफ पर जायरीनों का ताता जियारत के लिए लगा रहा। उर्स के मौके पर मजार को सजाया गया था। आकर्षक पंडाल तथा रंग-बिरंगे झूमर और लाइटिंग उर्स की भव्यता के चार चांद लगा रहे थे। इस मौके पर आए हुए अतिथियों को कमेटी की ओर से फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया । इस दौरान रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए  कहा कि ऐसे आयोजन से हिंदू-मुस्लिम एकता वं आपसी भाईचारा व प्रेम देखने को मिलता है। साथ ही बुजुर्गों  व ऋषियों-मुनियों द्वारा जो नेक रास्ते पर चलने का संदेश दिया गया है उसकी याद ताजा हो जाती है। उर्स के मौके पर यहां यूपी-बिहार के आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को मेरी शुभकामनाएं है। कहा कि बहुत खुशनसीब वाले होते हैं जो उर्स के मौके पर पहुंच कर दुआएं हासिल करते हैं और बुजुर्गों को याद करते हैं। तत्पश्चात बिहार से आए हुए मशहूर कव्वाल महताब भारती व फिरदौस जहां यूपी वाराणसी के बीच कड़ा मुकाबला शुरू हुआ उसमें उर्स में कव्वाल पार्टियों ने  एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत किए।  उर्स में बड़ी तादाद में हिंदू और मुस्लिम लोगों ने शिरकत की। वहीं तमाम दूर-दराज से आए हुए  हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरूष पूरी रात भोर पहर तक जवाबी कव्वाली का आनंद लिया। इस दौरान  मोहनिया डीसीएलआर राजेश सिंह,जिला परिषद चेयरमैन पति बंटी सिंह,खजुरा पंचायत मुखिया संजय मल्होत्रा, डुमरी पंचायत मुखिया पति पिंकू सिंह, मैनुद्दीन शाह,मुमताज अली,मुबारक अली,इमरान खान, हनिफ खांन, सिरताज अली,तिलकधारी, महेंद्र गुप्ता,शमशेर अली,अनवर अली ,छठु सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट