अज्ञात शव का हुआ सीनाख्त परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 05, 2022
- 367 views
कुमार चन्द्रभूषण तिवारी
मोहनियाँ (कैमूर) ।। अनुमंडल के भभुआँ रोड स्टेशन पश्चिम केबिन से करीब 500 मीटर आगे भरखर गांव के समीप रेलवे लाइन के समीप उत्तर तरफ पुआल के पास एक अज्ञात महिला का शव,भरखर गांव के महिलाओं द्वारा सुबह टहलने के दरमियान नग्न अवस्था में देखा गया।शव को इस स्थिति में देखने के बाद।महिलाओं द्वारा उक्त बात की जानकारी और लोगों से सम्मिलित किया गया।शव की स्थिति देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगा। ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारि व रेल विभाग को सूचित किया गया। रेल विभाग व थाना प्रशासन में कार्य क्षेत्र को लेकर मतभेद की वजह से करीब 8 घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा। उसके उपरांत रेल प्रशासन द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेते हुए अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेजा गया। जहां तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाय था। पर महिला के परिजनों द्वारा महिला की जगह जगह तलाश किया गया कोई पता नहीं लगा पर पब्लिक न्यूज़ पर अज्ञात महिला की शव की जगह आरती देवी का शव देखने के बाद परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त हेतु सदर अस्पताल भभुआँ पहुंचा गया। जहां की पुष्टि होने के परिजनों द्वारा आरती देवी के शव को शुक्रवार सुबह उनके निवास स्थान कुदरा थाना के भरीगाँवा गांव लाया गया। जहां की परिवारिक सदस्यों के साथ ही नातेदार रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृत महिला के पति जितेंद्र चौधरी व भरीगाँवा ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार आरती देवी 2 मार्च दिन बुधवार दिन करीब 12:00 से 1:00 के बीच अपने घर से अपने देवरानी और भगिनी के साथ अपने रिश्तेदार से मुलाकात हेतु कुदरा थाना के रामपुर गांव गई हुई थी। मुलाकात के उपरांत घर के लिए लौटते वक्त कुदरा से टेंपो में बैठने के बाद आरती देवी द्वारा कहा गया कि मैं मुर्गा खरीदने जा रही हूं और लेकर आती हूं।पर कुछ समय बीत जाने के बाद टेंपो चल पड़ा जिसमें की घर से निकले हुए सदस्य घर चले आयें। घर पहुंचने के बाद इंतजार करते रह गए कि अब आएगी और तब आएगी। परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारों के यहां फोन से संपर्क कर कर पता लगाया जाने लगा।पर कोई पता नहीं लगा 3 मार्च दिन गुरुवार को शाम के समय में आरती देवी के पति जितेंद्र चौधरी द्वारा पब्लिक एप पर समाचार के माध्यम से देखने के बाद सगे संबंधी नातेदार रिश्तेदारों को लेकर सदर अस्पताल भभुआँ से शव को अपने गांव लाया गया। आरती देवी के तीन बच्चे हैं।जिसमें कि दो लड़की जिनका की उम्र क्रमशः 14 और 13 वर्ष है। एक लड़का जिसका की उम्र 11 वर्ष है।सगे संबंधियों के साथ ही ग्राम वासियों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया। उक्त दुखद घड़ी में आरती देवी के पिता झूलन चौधरी भाई सुदामा चौधरी सुनील चौधरी के साथ ही चिलबिली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुगूल पासवान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
रिपोर्टर