विस्कोमन चैनपुर में निर्मम हत्याकांड में एक गिरफ्तार

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में स्थित बिस्कोमान गोदाम सहायक प्रबंधक सागर आनंद पांडे की हत्या का उद्भेदन डीआईओ टीम एवं चैनपुर पुलिस के द्वारा कर लिया गया है मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया जबकि अन्य की छापेमारी जारी है इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच पड़ताल में ग्राम मलिक सराय निवासी राहुल सिंह पिता स्वर्गीय राघवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किए गए मामले में पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिली उस आधार पर अन्य की छापेमारी की जा रही है पूछताछ के दौरान खाद वितरण को लेकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है 11 जनवरी की रात राहुल सिंह के द्वारा सागर आनंद पांडे को जबरन बिस्कोमान गोदाम से कहीं दूर ले जाकर खाद के लिए पर्चा कटवाया गया था उसी रात सागर पांडे के द्वारा 280 बैग का पर्चा काटा गया आरोपित के द्वारा और पर्चा काटने के लिए दबाव बनाया जा रहा था इस बार सागर पांडे तैयार नहीं हुए उस मामले में विवाद उत्पन्न हुआ उसके बाद सागर पांडे के किराए के मकान पर लोग पहुंचे जहां तकरार बढ़ने पर हत्या कर दी गई सागर आनंद पांडे पिता सुजीत पांडे जोकि झारखंड धनबाद जिला के ग्राम कोयरी बांध थाना झरिया के निवासी थे जो चैनपुर बिस्कोमान गोदाम पर कार्यरत थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट