कानून के डंडे से घबराया भू माफिया कर रहा पत्रकार एवं ग्रामीणों को फंसाने की कोशिश

भभुआँ(कैमूर) ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जनता द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गांव को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु स्थानीय शासन प्रशासन से आवेदन के माध्यम से गुहार लगाया गया था।पर कार्यवाही ना होते देख जिला पदाधिकारी से गुहार लगाया गया। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा लोक शिकायत निवारण अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ को विषय से संबंधित आवेदन भेजा गया।लोक शिकायत निवारण अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परिवाद संख्या. 431116023022101300के तहत कार्यवाही करते हुए अंचल अधिकारी कुदरा से विषय से संबंधित भूमि पर रिपोर्ट तलब किया गया।

प्राप्त परिवाद के आलोक में लोकप्राधिकार सह अंचलाधिकारी कुदरा ने पत्रांक 74 दिनांक 17,04,2021 द्वारा जांच उपरांत प्रतिवेदन किया गया कि, मौजा पट्टी थाना संख्या 645 खाता संख्या 77 खेसरा संख्या 69,74,75,130,134,91,92 सभी आनाबाद सर्वसाधारण तथा खाता संख्या 76 खेसरा संख्या 78 एवं 79 सभी आना बाद बिहार सरकार से संबंधित है। जिसके कारण अतिक्रमण वाद संख्या 2/ 2021-22 संधारित किया गया।परिणाम स्वरूप भू-माफिया हरी नारायण तिवारी पर अंचल पदाधिकारी कुदरा द्वारा बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है।जिससे बौखला कर भू-माफिया हरिनारायण तिवारी व उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा, खाता संख्या 77 खेसरा संख्या 69 जो कि आना बाद सर्वसाधारण भूमि है। जिस पर कब्जा कर ईंट व  मिट्टी का बनाया हुआ दीवार 17 मार्च होलिका दहन की रात्रि में गिरा कर समाज सेवक सह पत्रकार कुमार चंद्रभूषण तिवारी के साथ ही ग्रामीण रामसूरत यादव,सत्येंद्र यादव,संतोष यादव के विरुद्ध मामला दर्ज करने हेतु कुदरा थाना में तहरीर दिया गया है।जिसके जानकारी हेतु थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार द्वारा 21,03,2022 को थाना परिसर में बुलाकर पत्रकार से पूछ ताछ किया गया।पत्रकार द्वारा मामले से संबंधित विषय पर जानकारी दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि भूमाफिया द्वारा इन सभी को अतिक्रमण से मुक्ति हेतु अगुवाई करने के लिए फँसाने की कोशिश किया जा रहा है।ताकि भविष्य में कोई भी भू-माफिया के विरुद्ध कदम ना उठाएं।भू-माफिया द्वारा जांच के क्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी को बताया गया है कि, रात के समय में जब हम होलिका दहन की फेरा लगा रहे थे, तो हमारा दिवाल सुरक्षित था। जब 3:00 बजे रात्रि में मैंने देखा तो मेरा दीवार गिरा हुआ है।जबकि 1:00 बजे रात्रि में होलिका दहन हुआ और होलिका दहन के उपरांत जिन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है,वो सभी शिव मंदिर प्रांगण में बैठकर ग्रामीणों के साथ होली गा रहे थे।जो कि होली गीत का समापन 4:15 पर हुआ है।भू-माफिया द्वारा दबंगई व पैसे की बदौलत अभी भी प्रशासन के ऊँच पदाधिकारियों से मेल मिलाप किया जा रहा है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा कहां तक सच्चाई को परखा जा रहा है। व भू-माफिया के खिलाफ कहां तक कार्यवाही किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट