गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहराया मुखिया ने पीएचईडी विभाग पर उठाया सवाल

कैमुर, चांद ।। गर्मी की पारा चढ़ने के साथ प्रखंड में पेयजल गहरा गया है। सात निश्चय नल से जल योजना पुरी तरह फ्लॉप है। सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलना गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण पेयजल के लिए इधर उधर भटकने को मजबुर है। प्रखंड में शिवरामपुर पंचायत वार्ड नं 3 में रहने वालों को पीने को पानी नहीं मिल पा रहा है। सरीफ खां अकबर खां युसुफ खान आदि ग्रामीणों ने बताया पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाया गया जल मिनार से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की बात तो दूर की बात है पानी नहीं मिल रहा है ग्रामीण अपने प्यास को बूझा पांये। प्रखंड में कुछ पंचायत में नल से जल योजना की संचालन पीएचईडी विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है। शिवरामपुर पंचायत वार्ड नं 3 में नल जल योजना का कार्य एवं जल मिनार को लगाने का काम पीएचईडी विभाग के द्वारा कराया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना लगाने के साथ ही योजना फ्लाप हो गया है। मुखिया रेसाद खान ने  मांग किया पीएचईडी विभाग तुरंत नल जल योजना की मरम्मत कर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाय। मुखिया ने आरोप लगाया कि पीएचईडी विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि योजना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट