ओवरलोड बालु गाड़ियों पर चला थानाध्यक्ष का चाबुक

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


सोनहन (कैमुर) ।। थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र से गुजर रहे बालू लदे ओवरलोडेड गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोनहन थाना प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को पांच हाईवा तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया तो शुक्रवार को दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कुछ गाड़ियां नंबर प्लेट बदलकर भी माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा है।थानाध्यक्ष द्वारा थाना का प्रभार संभालने के बाद से ही बालू माफिया व शराब माफियाओं पर लगातार कानून का चाबुक चलाया जा रहा है। ऐसे भी राकेश रौशन जी द्वारा भगवानपुर थाना के अध्यक्ष के रूप में रहने पर भी बालू व दारू माफियाओं पर बहुत ही सख्ती दिखाया जा चुका है। थाना प्रभारी का कहना है कि बालू वह दारू माफियाओं का खैर नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट