संत रविदास संस्कार केंद्र का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न


तलेन ।। शुक्रवार को संत रविदास संस्कार केंद्र तलेन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बंगला शाला पर  हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती स्नेहलता तिवारी ने  की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री बबीता मिश्रा  प्राचार्य  मॉडल स्कूल सारंगपुर उपस्थिति थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती  व संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्कार केंद्र की शिक्षिका सपना अहिरवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया ।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा  सरस्वती वंदना , गीत, कविता, सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित रुपेश जी विश्वकर्मा द्वारा संस्कार केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ। मुख्य अतिथि बबीता मिश्रा ने कहां की संस्कार  वो कर्म ,वो आचरण, वो विश्वास है जिससे हमारा शरीर  मन आत्मा शुद्ध होती है संस्कार शुद्धिकरण का कार्य है साथ ही उन्होंने संत रविदास , पथिक और मां गंगा का प्रेरक प्रसंग सुनाया।वही कार्यक्रम की  अध्यक्ष  स्नेह लता तिवारी ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है तथा प्रथम पाठशाला घर परिवार होता है। तत्पश्चात कार्यक्रम  प्रस्तुति देने वाली सभी छात्राओं को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान की गई तथा अतिथियों व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।तत्पश्चात पुष्प वर्षा कर होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण यादव ने किया व आभार  प्रमोद सिंह पवार ने  प्रकट किया।  इस कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण  यादव, सरिता सहगल , राम किशन प्रजापति, अशोक पाटीदार, चैनसिंह बनैसिया, रामकृष्ण यादव, महेंद्र यादव , मुकेश लाला , सतीश यादव ,लखन यादव, निशांत शर्मा , ओम यादव ,हेमंत शर्मा ,बलवंत यादव ,धर्मेंद्र यादव,सहित काफी संख्या में बच्चे ,नगर के शासकीय अशासकीय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, महिलाएं व नागरिक गण उपस्थित थे ।आपको बता दें कि संत रविदास संस्कार केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा तलेन की माधव प्रभात व्यवसायी  शाखा का उपक्रम है जो 2018 से चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट