सफाई कर्मियों की बहाली में की जा रही है वसूली

चांद से अभिमन्यु सिंह कि रिपोर्ट

कैमुर ।। चांद प्रखंड में सफाई कर्मियों की बहाली में जमकर की जा रही है वसूली । स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर वार्ड में दो सफाई कर्मी एवं पंचायत  में एक सुपरवाइजर की बहाली की जा रही है। सफाई कर्मी बहाली करने में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है।  सफाई कर्मी एवं पंचायत सुपरवाइजर की बहाली में सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।पंचायत में सफाई कर्मी की बहाली में जमकर वसूली करने का मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। नाम नहीं बताने पर भरारी कला पंचायत के दलित परिवार ने बताया कि सफाई कर्मी बहाली करने में तीस से चालीस हजार मांगा जा रहा है। प्रखंड में भारत स्वच्छ मिशन के तहत चार पंचायत लोहदन सौखरा भरारी कला एवं दूलही को चयनित किया गया है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार गौतम ने कहा सफाई कर्मियों से पैसे की उगाही गंभीर मामला है। उन्होंने ने कहा लिखित शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने ने कहा स्वच्छता अभियान में प्रत्येक पंचायत को लगभग 18 लाख रुपए दिए जाने हैं। उन्होंने ने कहा सफाई कर्मी की बहाली वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति के द्वारा किया जाना है उन्होंने ने कहा प्रत्येक सफाई कर्मी को 3 हजार एवं पंचायत सुपरवाइजर को 5  हजार रुपए मानदेय दिया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट