शिक्षिका के ड्राइवर रफीक ने नाबालिग छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ हुआ मामला दर्ज
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 26, 2022
- 664 views
कुरावर ।। शनिवार को ग्राम माना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की नाबालिक छात्राओं द्वारा परिवारजनों के साथ कुरावर थाने पहुंचकर ड्राइवर रफीक विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। छात्रों के परिजनों ने बताया कि गांव माना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नरसिंहगढ़ निवासी शिक्षिका हेमलता कुशवाह पदस्थ है । जोकि नरसिंहगढ़ से अपने ड्राइवर रफीक के साथ डेली अप डाउन करती है। शिक्षिका के ड्राइवर रफीक द्वारा कई दिनों से छात्राओं के छेड़छाड़ वअश्लील हरकत कर रहा था। जिसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने परिजनों को की गई। छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर प्रचार्य से बात कर छात्राओं के साथ पुलिस थाना कुरावर पहुंचकर ड्राइवर रफीक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले को संज्ञान लेते हुए तुरंत विवेचना में लिया गया। ड्राइवर रफीक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर