शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मारपीट से घायल युवक की मौत


तलेन ।। मामला है तलेन थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बावड़ी खेड़ा निवासी  पान की दुकान संचालक मान सिंह पिता रतन सिंह गोस्वामी  उम्र लगभग 40 वर्ष का   शनिवार 26 मार्च 2022 को बावड़ी खेड़ा  शराब   ठेके पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया शराब ठेकदार के कर्मचारियों द्वारा मृतक मान सिंह गोस्वामी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की  गयी थी  गंभीर रूप से घायल गोस्वमी को इलाज के लिये आरोग्य हॉस्पिटल शुजालपुर में भर्ती किया गया वही हालत में सुधार नही होने पर भोपाल हमीदिया रेफर किया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी   वही पोस्टमार्टम के बाद थाने के सामने शव रख कर ग्रमीण जनों ने थाने का घेराव किया  वही इस मामले को ले कर जब मीडिया द्वारा  परिवारजन से चर्चा की गई तो पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये जब मृतक के साथ मारपीट की गई थी हम उसकी एफ आई आर दर्ज करवाने थाने पहुँचे थे। थाने में भी हमारे साथ बदतमीजी की गई ओर मामला दर्ज नही किया गया । आवेदन लेकर हमें भगा दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट