एस बी एस कॉलेज तलेन को बनाया गया परीक्षा केंद्र

तलेन ।। जिले के स्नाकोत्तर एस बी एस तलेन को वार्षिक परीक्षा  हेतु बरकत उल्लाह विश्व विद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसमें एस बी एस कॉलेज तलेन व सर्वोदय कॉलेज के छात्रो की परीक्षाएं सम्पन्न करवाई जाएगी पहले छात्रो को परीक्षा देने के लिये पचोर शासकीय महाविद्यालय में जाना पड़ता था जिससे छात्रो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था  अब विश्विद्यालय से अनुमति मिलने के बाद छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं एस बी एस कॉलेज में ही सम्पन्न हो जाएगी कॉलेज संचालक नंद किशोर यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय को लेकर पत्र मिलने के पश्यात सभी परीक्षाएं की तैयारी शासन के नियमो के अनुसार कर ली गयी है जिसमे छात्रो को किसी भी तरह की असुविधा नही होगी 20-25 किलोमीटर दूर से छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होता था छात्रो को जिसमे कुछ परीक्षाएं अल सुबह संचालित होती थी जिसमे बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता था केंद्र खुलने से सभी छात्रों को बहुत फायदा होगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट