बहुरी गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के आज जहाँ बहुरी गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता हैं। कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहुरी गांव निवासी चंद्रशेखर राम के पुत्र कर्ण कुमार उम्र 5 वर्ष हैं। जहां आज सुबह लगभग 11:00 बजे घर से पश्चिम एक तालाब था। वहीं खेलने के दौरान तालाब में जा गिरा जिसके डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास एक बूढ़ी औरत ने देखी तो हल्ला किया जहां देखतें ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से तालाब से बच्चे को बाहर निकाला गया फिर उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए। पुलिस ने आगें की कार्रवाई करतें हुए शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट