अमरकंटक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय महाधिवेशन का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ समाज को सही दिशा देने में मीडिया की बड़ी भूमिका : गिरीश गौतम


भोपाल।


समाज को सही दिशा देने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। लोकतंत्र में कर्तव्य बोध के साथ जनहित के मुद्दों को सशक्त ढंग से रखने का उत्तरदायित्व पत्रकारों द्वारा निभाया जा रहा है। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम के सभागार में आयोजित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 22 वें त्रिवर्षीय प्रांतीय महाधिवेशन के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।  गिरीश गौतम ने कहा कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति  का अधिकार है। उन्होंने मीडिया से आलोचना के समाचारों के विकल्प पर भी जानकारी देने को कहा। उन्होंने सकारात्मक समाचारों की प्रस्तुति को बल देते हुए अनेक उदाहरण समझाएं। उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी भूमिका से देश को सवारने में बड़ा योगदान दे रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि पत्रकारों के परिश्रम को कठिन निरूपित करते हुए उन्हें ईष्वर की अद्भुत क्षमता का अंग बताया। उन्होंने सकारात्मक और नकारात्मक खबरों को तथ्य सहित रखने व नकारात्मक खबरों में उसका विकल्प रखने का आवाहन किया। उन्होंने पत्रकारों से शब्दों की संरचना से बेहतर समाज की स्थापना पर बल दिया । उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन अखबारों को पढ़ते हैं और पत्रकारों के श्रम को समझते हैं। उन्होंने कोरोना  काल में पत्रकारिता करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले पत्रकारों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि समाज को कुछ देने के लिए पत्रकारों को तपना होगा। पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने सहयोग देने का भरोसा दिया । इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफ़ेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी, कलेक्टर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सहित 50  जिले के पदाधिकारी पत्रकार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट