
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर की गई बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 07, 2022
- 769 views
धीरेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमुर) ।। बुधवार की देर शाम दुर्गा चौक के दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में रामनवमी शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल रैली व शोभा यात्रा का भव्य झांकी को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पवन गुप्ता के द्वारा किया गया। बैठक में रामनवमी के दिन सुबह 7बजे पेट्रोल पंप बिस्कोमान भवन से मां छेरावरी धाम महुआर तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी। तो वही शोभायात्रा एवं भव्य झांकी का आयोजन भी उक्त दिन किया गया है।झांकी व शोभायात्रा शाम 4 बजे से शुभारंभ होगा। जिसके स्थान रामलीला मैदान रामगढ़ थाना से आएंगे बाईपास रोड के रास्ते देवहलिया रोड,हनुमान मंदिर ,दुर्गा चौक, अंबेडकर चौक, बांदीपुर कॉलेज गेट से वापसी कर रामलीला मैदान में शोभायात्रा झांकी का समापन किया जाएगा।. मौके पर रामनिवास गुप्ता, संजय जसवाल,ओमप्रकाश सिंह,मैनेजर साह,मुनेंद्र गुप्ता,बबलू जसवाल, गौतम खरवार ,गुड्डू अग्रहरि, अशोक चौधरी, गोविंद गुप्ता ,सहित कई कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर