
रोहतास में शराब की होम डिलीवरी का वीडियो वायरल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 11, 2022
- 532 views
नसरीगंज में क्या शराब की होती है होम डिलीवरी?
रोहतास ।। रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र में शराब के होम डिलीवरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।यह वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का बताया जाता है।जहां अमियावर पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचता है।दो बोतल शराब का दाम 14 सौ रुपये बताता है।लेकिन 12 सौ रुपए पर डील हो जाती है।सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचे युवक कहता है कि थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस अफसर को रुपए पैसे दी जाती है।ऐसे में डरने की कोई बात नहीं।आप आराम से लेकर शराब लेकर आ जा सकते हैं।शराब खरीदने और बेचने वालों के बीच बातचीत बड़ी रोचक है।ईस वायरल वीडियो में होम डिलीवरी की पूरी सिस्टम खंगाल कर रख दी गई है।चुकी लाइव बिहार झारखंड न्यूज चैनल इस वायरल वीडियो कि कहीं से पुष्टि नहीं करते। लेकिन बताया जाता है कि यह वीडियो कल रामनवमी की ही है और शराब बेचने वाला शख्स कह रहा है कि यह रामनवमी का ऑफर है।माल असली है और इसके सेवन के बाद मिजाज गनगाना जाएगा।अब आप समझ सकते हैं कि तमाम पाबंदियों के बावजूद जिस तरह से रोहतास में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। यह पुलिस की चुस्ती पर कई सवाल खड़े करती है।लेकिन सबसे बड़ी बात है कि होम डिलीवरी करने वाला शख्स बताता है कि उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।सवाल उठता है कि इस वायरल वीडियो की जांच क्या पुलिस निष्पक्ष तरीके से करेगी।वीडियो को गौर से देखने पर पंचायत भवन के दीवार पर 'मद्यपान वर्जित है' तथा टोल फ्री नंबर भी लिखा है।इस वायरल वीडियो की पुष्टि तो नहीं है, लेकिन पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।क्योंकि यह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्टर