वसार स्थित अवैध आमंत्रण ढाबे पर एमआरटीपी के तहत मनपा नें की कार्यवाही

बिना फ़ूड लायसेंस व एक्साइज की अनुमति के चल रहे हैं मनपा क्षेत्र में सैकड़ों ढाबे 


कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली शहर में अवैध ढाबों की भरमार है जिससे न केवल नागरिकों को परेशानी है बल्कि सही घनग से लायसेंस प्राप्त होटल मालिक भी इनसे ट्रस्ट हैं, हालांकि मनपा नें इन अवैध ढाबों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है लेकिन एक्साइज व फ़ूड लायसेंस देने वाले विभाग अब तक आँखें बंद किए हुए हैं I मनपा के आई प्रभाग क्षेत्र के द्वारा मलंग रोड पर वसार में स्थित आमंत्रण ढाबे को अवैध घोषित करते हुए उसके मालिक पर एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज कराया गया है I 

वसार गाँव में दुधकर द्वारा बिना मनपा की अनुमति के गाला बनाया गया तथा उसमे आमंत्रण ढाबा खोल दिया गया, इस ढाबे में खुलेआम शराब तथा बिना फ़ूड लायसेंस के खाना परोसा जाता था, मनपा के आई वार्ड के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आने के बाद कनिष्ठ अभियंता डी एस मोरे द्वारा दौरा कर इसका निरिक्षण किया गया और यह पाया गया की यह अवैध रूप से बनाया गया है जिसके बाद 26/११/२०२१ को दुधकर को नोटिस देकर चौबीस घंटे के भीतर खुद के खर्च से ढाबा तोड़ने का नोटिस जारी किया गया था बावजूद इसके मनपा के आदेश को दरकिनार कर इस अवैध ढाबे को चलाया जा रहा था I मनपा के आदेश के उल्लंघन के कारण मनपा के आई प्रभाग के अधिकारी गोवेकर द्वारा हिल लाइन पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दुधकर के खिलाफ एमआरटीपी की धारा 52, 53 तथा 397 (A) के तहत मामला दर्ज करा दिया है तथा हिल लाइन पुलिस नें जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल बालू हरिभाऊ भांगरे को सौंपी है I 

गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सैकड़ों अवैध ढाबे जिन पर अवैध रूप से शराब परोसी जाती है तथा बिना लायसेंस के संचालित किए जा रहे हैं लेकिंग एक्साइज तथा पुलिस के सहयोग से ये सभी बेहिचक धंधा कर रहे हैं बात अगर फ़ूड लायसेंसिंग विभाग की करें तो शायद सालों में किसी ढाबे पर यह विभाग कार्यवाही करता है अन्यथा खुली छुट इनके द्वारा दी गई है I वैध रूप से लायसेंस तथा सभी कायदे कानून के साथ काम करने वाले होटलों को इन अवैध ढाबों के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है I हालांकि होटल असोशिएसन वालों नें कई बार मनपा , पुलिस विभाग, कलेक्टर सभी को निवेदन दिया गया लेकिन कार्यवाही के नाम पर दो चार ढाबों पर कार्यवाही के बाद फिर से सभी विभाग गहरी नींद में चले जाते हैं I  मुख्यतः एक्साइज विभाग इन अवैध ढाबों पर ज्यादा मेहरबान दिखता है I

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट