बधार में फेंके गए शव का हुआ शिनाख्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 16, 2022
- 294 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कुदरा(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के सलथुआँ गांव के बधार में गांव के रिहायशी इलाके से करीब 1 किलोमीटर उत्तर की ओर शुक्रवार सायं 4:00 बजे के लगभग बकरी चराने गए हुए लड़कों के द्वारा एक शव को देखा गया। बच्चों द्वारा सूचना पाने के बाद ग्रामीणों ने कुदरा प्रशासन को सूचित किया।उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शव की पहचान नहीं हो सकी थी। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जान पड़ रहा था कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि व्यक्ति का एक दो रोज पहले ही हत्या की गई है। खेतों में लगी गेहूं की फसल कट जाने के चलते अब कोई बधार की तरफ नहीं जाता है। पोस्टमार्टम के उपरांत प्रशासन द्वारा शव का शिनाख्त कराया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवम कुमार चौबे पिता उमेश चौबे ग्राम सलथुआँ का निवासी बताया जा रहा हैं। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
रिपोर्टर