स्कूटी सवारों नें दही विक्रेता से छीना रुपया

कल्याण ।। मानपाड़ा पुलिस की हद में दावड़ी के रहने वाले सुनील गायकर 4 अप्रैल को दही बिक्री के लिए जा रहे थे इसी समय बदलापुर पाइपलाइन रोड़ पर खुशाला होटल के पास बाइक संख्या एम एच 05- 9775 पर सवार व्यक्ति के साथ वाले आरोपी नें पीछे से सुनील को धक्का मारा और बोलने लगा कि तुम्हारी वजह से मेरा मोबाइल टूट गया इसके बाद उसकी जेब मे रखे 13 हजार 500 रुपए लूट लिए। सुनील उसी दिन किसी काम से बाहर गया था जिसके कारण बाद में मानपाड़ा पुलिस में उसने शिकायत दर्ज कराई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट