लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत लाडली बालिकाओं का सम्मान कर उपहार भेंट किए

तलेन ।। परियोजना महिला बाल विकास के तत्वाधान में आगामी 11 मई तक चलने वाली लाडली लक्ष्मी उत्तर योजना के तहत ग्राम पा ड़ लिया दान की आंगनवाड़ी क्रमांक एक तथा दो इसी प्रकार ग्राम परसों खेड़ी आंगनवाड़ी क्रमांक 1 और 2 मैं लाडली बालिकाओं को केंद्र बुलाकर उनका माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा बालिकाओं को विशेष भोजन कराया गया इस अवसर पर संबंधित बालिकाओं के पालक भी उपस्थित थे पड़ लिया दान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा शर्मा एवं ललिता वर्मा तथा परसों खेड़ी उत्सव कार्यक्रम में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक कुमारी संतोष पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोना सक्सेना साहिका चिंतामणि राजपूत सकुनिया कुशवाह सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राजपूत अभिभावक एवं मातृशक्ति नागरिक गण आदि उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट