
करोड़ों खर्च के बावजूद भी पानी के लिए तरस रहे लोग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 13, 2022
- 487 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कर्णपूरा गांव में करोड़ों रुपए की लागत से जल नल की टंकी बैठाई गई है । लेकिन टंकी में तकनीकी खराबी आने के कारण भीषण गर्मी में 20 दिन से पानी का सप्लाई बंद है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल नल की टंकी की खराबी को दूर कर जल्द से जल्द चालू कराया जाए ताकि गर्मी में पानी मिल सके। बताते चलें कि कर्णपुरा गांव के ही समाजसेवी दारा सिंह के प्रयास से तत्कालीन पीएचडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से प्रयास करके कर्णपुरा गांव में सन 2007 में एक जल नल की टंकी की स्थापना कराई गई। यह टंकी लगभग 2 करोड़ 22 लाख की लागत से बनाई गई। जिसकी क्षमता 25000 लीटर है। इस जल नल की टंकी से पूरे गांव को पीने की पानी मुहैया कराई जाती है। लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण 20 रोज से पानी की सप्लाई बंद है। जिसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचडी कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मोटर गिर जाने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित है 2 दिन के अंदर दूसरी मोटर डालकर पानी का सप्लाई चालू करा दिया जाएगा।
रिपोर्टर