
सड़क दुर्घटना में मृत दो युवाओं का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 14, 2022
- 523 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के आदर्श नुआव गांव निवासी पप्पू पासवान एवं राजू गुप्ता की देर शाम सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कमालपुर सकलडीहा रोड में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ा पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद सिंह परिजनों के साथ कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली पहुंचे जहां पर दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद दोनों युवाओं का शव शनिवार को सुबह जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । बताते चलें कि दोनों युवा अपने पिता के जेष्ठ पुत्र हैं इनके ऊपर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी इनके मौत से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मौके पर पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रशासन तत्परता बरती होती तो शायद दोनो लोगों की जान बचाई जा सकती थी। क्योंकि दुर्घटना के बाद लगभग 2 घंटे तक दोनों युवा सड़क पर छटपटाते रहे और पुलिस वीडियो बनाने में लगी रही लेकिन पुलिस के द्वारा इन्हें किसी साधन से हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया। जब आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस के इस रवैया को देखते हुए उग्र हुए तो पुलिस दोनों लोगों को लेकर वहां से कमलापति चिकित्सालय चंदौली पहुंची तब तक दोनों युवाओं ने दम तोड़ दिया था। वही पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ बाबू ने कहा कि एक साथ गांव के 2 युवाओं को खोने से गांव में काफी दुख का माहौल है दोनों होनहार युवा थे इस घटना से मैं काफी स्तब्ध हूं उन्होंने कहा कि दोनों लोग अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए है दोनों लोगों के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी थी लेकिन आज दोनों लोग इस दुनिया में नहीं रहे। परिवार पर बहुत बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है मैं इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हूं जो भी होगा मैं उनका सहयोग करूंगा।
रिपोर्टर