DPL क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे लखनऊ सुपर गेन्स ने मुंबई इंडिस् को 9 विकेट से हराया

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

कैमरु।। जिले के दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत अंतर्गत  शहीद स्मारक ग्राउंड धड़हर  पर डीपीएल सेशन फाइव क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 17 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 मई तक चला जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आखिरी फाइनल मुकाबला  मुंबई इंडिस् और लखनऊ सुपर गेन्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्धघाटन  मुख्य अतिथि  उपमुखिया ग्राम पंचायत धड़हर मनोज राजभर  के द्वारा किया गया । यह मैच 12 ओभरो का खेला गया

जिसमे पहले मुम्बई इंडियंस ने टास जिता और पहले बलेबाजी करने का फैसला किया । मुंबई इंडियंस की पुरी  टीम 98 रन बनाकर  आल आउट हो गई। जबाब मे लखनऊ सुपर गेन्स ने  मात्र 9.2 ओभर  में एक विकेट खोकर 99 रन बनाकर लछ्य हासिल कर लिया। इस तरह लखनऊ सुपर गेन्स ने 9 विकेट से जीत हासिल किया । इस मौके पर  DPL अध्यछ एवम संयोजक दीपक कुमार राजभर,जगनारण राजभर ,अरुण राजभर, बबलू पांडेय, विवेक पांडेय, सोनु लाल श्रीवास्तव, दरोगा साई ,लछमन राजभर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट