
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए शिवम को कैमूर के कोहिनूर से सम्मानित किया गया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 16, 2022
- 457 views
भभुआ कैमूर ।। विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवक युवा के रूप में पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार को उनके कम उम्र में कई विभिन्न सामाजिक दायित्व में बहुत ही सराहनीय एवं सुन्दर कार्य को देखते हुए। वंदे समाचार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मुझे "कैमूर के कोहिनूर" सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय पटना के सम्मानित कुलपति प्रोफेसर डाॅ. के.सी सिन्हा, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता कुमारी, यूपीएससी क्लाफाई दीपक जी आदि के द्वारा मुझे सम्मानित किया गया। शिवम ने बताया कि कई विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक पहल के साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहे। पर्यावरण प्रेमियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह व हर्ष का महौल है। मेरे जिंदगी का एक गौरवान्वित का पल रहा जो मुझे पर्यावरण संरक्षण के लिए "कैमूर के कोहिनूर" सम्मान से सम्मानित किया गया। गौरव की बात है कि मुझे ये सम्मान मिला। मैं यही कहना चाहता हूँ की युवा सकारात्मक सोच के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करें। हौसला, जज्बा, और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी कठिन काम मुश्किलें पल भर में दूर हो जाती है। समाज में मेरा कर्म ही मेरा पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं। मैं हमेशा के लिए निस्वार्थ भावना से समाज के लिए जीना चाहता हूँ। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें !!
रिपोर्टर