
नेत्र जांच शिविर में पहुचे लोगों ने बताया कि हमलोगों को अब हर सुविधाए मिलने लगी है और सभी योजनाओं की जानकारी भी मिल जाती है।
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 21, 2022
- 393 views
भभुआ कैमूर ।।आज शनिवार को पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा के परिसर में मुखिया प्रदीप कुशवाहा की देख रेख में अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जहां हॉस्पिटल के सौजन्य से डॉ अमरेश सिंह, रुचिर निकेत एवं संतोष कुमार ने लोगों के आंखों की जांच की। जिसमें सैकड़ो लोगों के आंख जांचकर दवा दिया गया , मोतियाबिंद के मरीजों के आंख का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुशवाहा द्वारा बार बार प्रयास किया जाता है कि पंचायत के लोगों को हरसंभव मदद की जाए हर क्षेत्र में लोगों तक लाभ पहुचाया जाए उसी कड़ी में आज मुखिया द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया गया। वृद्ध महिलाओं , पुरुषों ने मुखिया प्रदीप को खूब दुआए दी। नेत्र जांच शिविर में पहुचे लोगों ने बताया कि हमलोगों को अब हर सुविधाए मिलने लगी है और सभी योजनाओं की जानकारी भी मिल जाती है। सिसौड़ा के निवासी ज्वाला पांडेय ने बताया कि आंख जांच हो चुका है अब उनका अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मुखिया प्रदीप ने कहा कि इस तरह की सेवा करके दिल गदगद हो जाता है । सुखद अनुभूति की प्राप्ति होती है। इस मौके पर भीम राम, प्रकाश कुशवाहा बृजमोहन राम , बिक्रम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर