सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली रैली

छात्रों संग शिक्षकों ने नागरिको को किया जागरुक


राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला ।। प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश के क्रम में बुधवार को क्षेत्र के नेशनल इण्टर कालेज पट्टीनरेन्द्रपुर के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी|इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं संग शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर पट्टीनरेन्द्रपुर क्षेत्र में नागरिको को जागरुक करने का कार्य किया गया|सड़क सुरक्षा के विषय में नागरिको व छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षक अरूण कुमार ने कहा कि अशिक्षा के कारण यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन न करने की दशा में अधिकांश लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं|उन्होंने  लोगो से तय गति सीमा मे वाहन चलाने ,वाहन चलाते समय नशे से दूर रहने व कान में लीड लगाकर वाहन न चलाने साथ ही  सीट बेल्ट और हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का आग्रह किया|रैली कालेज परिसर से निकलकर क्षेत्र में भ्रमण किया| रैली के दौरान कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा दफ्तियों और बैनर पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित तमाम स्लोगन लेकर भ्रमण किया गया|रैली में ओमप्रकाश,शरद,अखिल राजकुमार,सचेन्द्र,राजेश्वर,वेदभूषण समेत तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट