8-14 वर्ष के बच्चों के लिए 15 दिनों में निःशुल्क पेंटिंग, क्राफ्ट कला प्रशिक्षण का आयोजन

भभुआ( कैमूर) ।। किलकारी बाल केंद्र भभुआ के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में चक धूम-धूम समर कैम्प 2022 शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समर कैम्प शिविर का उद्घाटन प्राचार्य महोदय नागेन्द्र तिवारी, समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर, शिवम कुमार के द्वारा किया गया। बाल केंद्र भभुआ के समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल केंद्र भभुआ के नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में कल चक धूम-धूम समर कैम्प 2022 शिविर का शुभारंभ किया गया। इस समर कैम्प शिविर में कोई भी बच्चा भाग ले सकता है जिसका आयु 8-14 के बीच हो वैसे बच्चों के लिए 15 दिनों में निःशुल्क पेंटिंग, काॅफ्ट एवं कला की प्रतिक्षण दिया जाएंगा। 

आज बच्चों ने कई डांस भी प्रस्तुति की और इस केंद्र की आयुषी कुमारी की जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। सृजनात्मकता के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएंगा ताकि बच्चे के अंदर छिपे हुए हुनर निखर कर सामने आएं। ताकि ये सभी बच्चों का उज्जवल भविष्य रहें। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के सुदर्शन,शिवम कुमार,रंजित कुमार, राहुल कुमार, सलमान खान एवं छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट