जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने जमुई सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जमुई ।। विधायिका श्रेयसी सिंह ने जमुई सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सरकार और अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं की जांच की और आमजनों से सत्यापित किया। जमुई जिले के सुदूर क्षेत्रों तक से आने वाले मरीजों की सदर अस्पताल पर निर्भरता किसी से छिपी नहीं है। विशेषकर इसी कारण से आमजनों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं की नियमित निगरानी बहुत आवश्यक है।

अस्पताल निरिक्षण के दौरान अस्पताल में सभी विभागों विशेषकर ओपीडी सेवाओं, प्रसूति वार्ड, लेबर रूम, एसएनसीयू, दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर और इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। पाई गईं अनियमितताओं के विषय पर सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधक को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी अनियमितताओं के बारे में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी और जिलाधिकारी को जल्द ही सूचित करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह जी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह जी, सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट