
14 जून को कई खेल हस्तीयाँ एवं खिलाड़ी होगें सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 08, 2022
- 394 views
पटना ।। राजधानी पटना में 14 जून को कई खेल हस्तीयाँ एवं खिलाड़ी, कोच, क्रिकेट प्रमोटर व अन्य गणमान्य हस्तीयों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी लक्ष्य इंजीटेक के मैनेजिंग पार्टनर सूर्यनारायण राजू ने दिया। उन्होंने बताया है कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पटना-बिहार के खिलाड़ी अपने ज़िला राज्य का नाम रौशन करने के कारण सम्मानित होंगे। सम्मान पाने वालों के नाम इस प्रकार है :-
कोच - पवन कुमार सिंह, निखलेश रंजन, प्रमोद कुमार
उद्यीमान खिलाड़ी- यशस्वी शुक्ला, आकाश वर्मा, हर्ष राज, धनन्जय कुमार पार्थ कुमार और गीतांजली।
स्पेशल अवार्ड- डॉ0 कुन्दन, डॉ0 मुकेश कुमार सिंह,
क्रिकेट प्रमोटर - अरूण कुमार सिंह, रूपक कुमार
महिला क्रिकेट प्रमोटर-मनीष वर्मा, शीखा सोनिया, पिंकु मिश्रा, रिमझिम सिंह
रिपोर्टर