सरस्वती विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम हुआ संपन्न


तलेन ।। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरस्वती विद्या  प्रांगण में  में प्रातः 7:00 बजे, अतिथि गण व विद्यालय  आचार्य ,दीदी, ने   योग  कार्यक्रम में शामिल होकर, योग कर स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त किया । विद्यालय प्रधानाचार्य चैन सिंह बनैसिया द्वारा,आसन, प्राणायाम, ध्यान मुद्रा, अनुलोम ,विलोम,सूर्य नमस्कार,  वृक्षासन,  वीरभद्रासन,वज्रासन, इत्यादि योग करवाया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  हरिसिंह केशवाल ने कहा कि आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर बहुत ही पैसे खर्च करते हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि नियमित रूप से योग करेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे, यदि आप ब्रह्म मुहूर्त  में योग करेंगे तो और अधिक स्वास्थ्य लाभ पाएंगे। योग के पश्चात सभी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों स्वल्पाहार के रूप में ,अंकुरित चना,मूंगफली के दाने व  मूंग दिए गए । इस मौके पर कैलाश  मोहन यादव, सुनील सहगल, धर्मेंद्र बिझानी, मोहन यादव,  निशांत  शर्मा ,रामकृष्ण यादव ,सतीश यादव, मान सिंह यादव , लखन यादव, कमल यादव गुलाब सिंह यादव, पिंकेश यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट