
विकास मेला से गांव की तेजी से होती है तरक्की : दामोदर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 08, 2022
- 250 views
जमुई चकाई से मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई।। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही कर देने के उद्देश्य से जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में विकास मेला का भव्य आयोजन किया। इस मेला में प्रखंड , अनुमंडल एवं जिला के अधिकारी उपस्थित हुए और ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रू-ब-रू होकर उसका विधि सम्मत तरीके से निष्पादन किया।
वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए। दिघी में आयोजित ग्राम विकास मेला में गांव के विकास के हरेक पहलुओं पर जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मी और जनता द्वारा विस्तृत चर्चा की गई और इसके निराकरण के उपाय सुझाए गए। शिविर में कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क , बिजली , पानी , राजस्व , भूमि सुधार , पेंशन , ग्रामीण आवास , मुख्यमंत्री सात निश्चय , राशन कार्ड , आधार कार्ड , मत्सय पालन आदि विभागों से सम्बंधित स्टॉल लगाए गए और यहां पर जरूरतमंदों की बातों को गौर से सुनकर उसका कानून सम्मत ढंग से निराकरण किया गया। विकास शिविर में जनसमुद्र उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत एवं कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विकास मेला का शुभारंभ किया और अग्नि को साक्षी मानकर इसकी सफलता की कामना की रावत ने मौके पर कहा कि जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए ग्राम विकास मेला का आयोजन किया है। मेला के माध्यम से सरकार आपके द्वार उपस्थित है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखें और समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं। श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यो को समय - सीमा के भीतर पूरा किया जाना इस मेला का मूल उद्देश्य है। गांव का तेजी से विकास इस मेला से संभव है। उन्होंने विकास मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वर्त्तमान में अधिकारियों की टीम काफी अच्छी है , जिसका सीधा लाभ जिला को मिल रहा है और जमुई द्रुत गति से तरक्की कर रहा है। कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने विकास मेला को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिला का सर्वांगीण विकास जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ग्राम विकास मेला की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनता को देने तथा जनता की समस्याओं से रूबरू होने का यह सशक्त माध्यम है। श्री सिंह ने इस शिविर के जरिए ऑन द स्पॉट समस्याओं का निराकरण किए जाने के साथ जरूरतमंदों के बीच जीवकोपार्जन के लिए सामग्री का वितरण किए जाने की बात कही। उन्होंने शिविर में मौजूद जनसमुद्र के प्रति आभार जताया।
एएसडीएम प्रकाश रजक , बीडीओ प्रभात रंजन आदि अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ग्राम विकास शिविर में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मौके पर पंचायत सचिव , विकास मित्र , आवास सहायक सहित हजारों ग्रामीण उत्साह और उमंग के साथ उपस्थित होकर विकास मेला को भव्यता प्रदान किया। शिविर उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया।
उधर विकास मेला के अंत में विधायक दामोदर रावत एवं कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से काला ग्राम पंचायत अंतर्गत जिनहरा गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का फीता काटकर शुभारंभ किया और इसे स्वच्छता के क्षेत्र में कारगर पहल करार दिया। विधायक और कलेक्टर ने मेला आयोजन के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड के बीडीओ प्रभात रंजन की खूब प्रसंशा की और उनके प्रयासों को सराहा।
रिपोर्टर