तीन जेसीबी चलवा कर 15 अतिक्रमणकारियों से सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत नेवरास पंचायत के ओएना गांव में अतिक्रमणकारियों द्वारा, बिहार सरकार भूमि को, अनेकों बरसों से अतिक्रमण करते हुए, गृह निर्माण किया गया था। जिसके विरुद्ध पूर्व में ग्रामीणों द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप अतिक्रमण कारी हाई कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके थे। हाईकोर्ट के फैसला के अनुसार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहनियां संजय कुमार एवं अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को ओएना गांव पहुंचकर, अतिक्रमणकारि शारदा कुंअर, रामसकल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, बलेश्वर शर्मा, रामेश्वर सिंह इत्यादि कुल 15 लोगों  के विरुद्ध, कार्यवाही करते हुए, तीन जेसीबी के माध्यम से, सरकारी भूमि पर बनाए गए मकान को ध्वस्त करते हुए, भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। एक अतिक्रमण कारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान में बाधा पहुंचाने हेतु, अतिक्रमण कर बनाए हुए घर को मंदिर का भवन बताकर रोकने का भी कोशिश किया गया। जबकि उस भवन के सामने भोले शंकर का एक लिंग स्थापित किया गया है जो कि खुले में है। उस भवन को व्यक्ति द्वारा निजी कार्य हेतु प्रयोग किया जा रहा था। पर मंदिर के नाम पर ही अतिक्रमण कारी कार्य अवरुद्ध करने की कोशिश किया।उपस्थित पदाधिकारियों की सख्ती के बाद व्यक्ति अलग हटा। अतिक्रमण मुक्ति अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर अंचल निरीक्षक लालबाबू सिंह, अंचल अमीन  सत्य प्रकाश, के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालते हुए थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार दल बल के साथ उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट