मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जुलाई को पकरी आएंगे , पूर्व मंत्री दिवगंत नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में होंगे शरीक

चकाई मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार अगामी 18 जुलाई को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी गांव आएंगे और नामदार जेपी सेनानी , महान समाजवादी नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में शरीक होकर उन्हें अशेष श्रद्धांजलि देंगे। सीएम के तय कार्यक्रम को लेकर वांछित तैयारी जारी है।

जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जुलाई को अपराह्न में हेलीकॉप्टर से पकरी गांव आएंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर गांव स्थित एसएसबी कैम्प के समीप निर्मित हेलीपैड पर उतरेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे पूर्व मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के आवास पर जाएंगे। सीएम यहां श्राद्ध कर्म में शरीक होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे इसी दिन संध्या में पटना वापस लौट जाएंगे। डीएम ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था को और चुस्त - दुरुस्त किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर मोर्चे पर पूरी तरह सजग और सचेत है। 

उधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह शनिवार को काफिले के साथ पकरी गांव पहुंचे तथा सीएम के कार्यक्रम को लेकर यथोचित तैयारी का जायजा लिया और सम्बंधित जनों को वांछित निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर हेलीपैड , आवास तक जाने वाली सड़क के अलावे अन्य विंदुओं पर गौर किया और मौजूद अधिकारियों से संवाद स्थापित कर सुझाव लिए। एसपी डॉ. शौर्य सुमन , डीपीआरओ शशांक कुमार , डीसीएलआर  भारती राज , बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में उनके स्वागत के लिए लोग पलक पावड़े बिछाए हुए हैं। सीएम हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गांव की सड़क से सीधे स्व. सिंह के आवास जाएंगे। लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनका स्वागत करेंगे। वहां वे श्राद्धकर्म में भाग लेंगे और शोक संतप्त स्वजनों से मिलेंगे। सीएम परिजनों को ढाढ़स बंधाने के बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि दिवंगत नरेंद्र सिंह के सुपुत्र सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह , पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , विधायक दामोदर रावत , श्रेयसी सिंह , प्रफुल्ल कुमार मांझी , जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह आदि सम्बंधित जन मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। पूरा गांव मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट