प्रेक्षक को मतगणना की जानकारी सतत रूप से देने के लिए 10 जिला अधिकारियों की हुई तैनाती

राजगढ़ ।। नगरीय निकाय आग निर्वाचन-2022 द्वितीय चरण में नगर पालिक परिषद नरसिंहगढ़, सारंगपुर, कुरावर, बोडा, तलेन, पचोर, छापीहेड़ा, खिलचीपुर, जीरापुर तथा माचलपुर की मतगणना 20 जुलाई, 2022 को की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 16 जुलाई, 2022 में दिए गए निर्देशानुसार जिन नगरीय निकायों में प्रेक्षक की उपस्थिति संभव न हो ऐसी नगरीय निकाय में प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर गणना के प्रत्येक चक्र के गणना परिणामों की जांच कर प्रेक्षक को वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने हेतु जिले के उक्त नगरीय निकायों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस आषय के जारी आदेश अनुसार श्री भूपेन्द्र सिंह कार्य. यंत्री जल संसाधन नगरीय निकाय नरसिंहगढ़, श्रीमती चन्द्रसेना भिडे सहा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग नगरीय निकाय सारंगपुर, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नगरीय निकाय पचोर, श्री हरीश मालवीय उपसंचालक कृषि किसान कल्याण नगरीय निकाय तलेन, श्री. जी.एस. भूरिया कार्य. यंत्री पी.आई.यू. नगरीय निकाय खिलचीपुर, श्री अब्दुल नईम कुरैशी जिला आपूर्ति अधिकारी नगरीय निकाय छापीहेड़ा, श्री गोविन्द्र सिंह भूरिया कार्य. यंत्री पी.एच.ई. नगरीय निकाय जीरापुर, श्री बी.एस. बिसौरिया जिला शिक्षा अधिकारी नगरीय निकाय माचलपुर, श्री विक्रम सिंह राठौर प्राचार्य डाइट नगरीय निकाय बोड़ा तथा श्री आकाश दुबे ई.ई.पी.डब्ल्यू डी. नगरीय निकाय कुरावर की नियुक्ति प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह को मतगणना की वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने हेतु की गई है। 

नियुक्त अधिकारीगणों को निर्देषित किया गया है कि वे 20 जुलाई, 2022 को प्रातः 07ः00 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी से प्रत्येक चक्र की गणना परिणामों की प्रति प्राप्त कर अभिलेख में सुरक्षित रखेंगे एवं प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस) मो. 9406543450 एवं लायजनिंग ऑफिसर श्री सी.एस. भटनागर मो. 9179064784 को अवगत करायेंगे एवं उनसे सतत संपर्क बनाए रखेगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट