
चकाई में निवर्तमान थाना प्रभारी की विदाई एवं नए थाना प्रभारी का किया गया अभिनंदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 21, 2022
- 287 views
जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार में व्यापार संघ चकाई के द्वारा मंच आयोजित कर चकाई के थाना प्रभारी राजीव तिवारी को विदाई दी वहीं चकाई के थाना के नए थाना प्रभारी सीपी यादव को अभिनंदन किया मौके पर मंच संचालन कर रहे शालिग्राम पांडे सचिव कन्हैयालाल गुप्ता अजय कुमार अजय कुमार मुन्ना शंभू के श्री कृष्णा गोपाल साह संजीव
केसरी गौतम कुमार शिव जी अमित केशरी महाराज जी संदीप बरनवाल विजय बरनवाल अवध किशोर केसरी पवन केसरी इत्यादि ने फुल के गुच्छा देखकर माल्यार्पण कर निवर्तमान थाना प्रभारी राजीव तिवारी कों विदाई दी वहीं नए थाना प्रभारी सीपी यादव को फुल के गुच्छा देखकर सभी लोग अभिनंदन किए मौके पर सभी ने बताया कि आपके आने से जनता की उम्मीद है की हमें पूरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेंगे
रिपोर्टर